बिग ब्रेकिंग – पाकिस्तान को सबक सिखाने देश की सेना तैयार। चप्पे चप्पे पर आर्मी तैनात। चेक पोस्ट में आईटीबीपी के जवान भी तैनात, पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन अलर्ट।चार धाम यात्रा 2025 कुछ सफल बनाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रा के दौरान उन्हें कोई भी दिक्कत या परेशानी ना हो उसे देखते हुए जगह-जगह पुलिस पर्यटन केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसी क्रम में अब आईटीबीपी के जवान भी प्रत्येक चेक पोस्ट में तैनात किए गए हैं।
चार धाम यात्रा के पहले पड़ाव ऋषिकेश से होते हुए जनपद टिहरी में सरकार के स्तर से यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके है, लेकिन इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही टिहरी पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार भी हरकत में आ गई है। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में जनपद टिहरी गढ़वाल में पड़ने वाली भद्रकाली और ब्रह्मपुरी चेकपोस्ट में आईटीबीपी के जवान भी तैनात है। साथ चेकिंग के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रुकने के लिए प्रशासन द्वारा यह कदम लिए गया है। जिससे कि चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बेफिक्र यात्रा करने का अनुभव मिले। बीते दिनों पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद यात्रियों व पर्यटको की अतिरिक्त सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक चेक पोस्ट में आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है। ब्रह्मपुरी चेक पोस्ट के परिवहन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मुकुल अग्रवाल ने बताया कि रविवार को हमारे कर्मचारियों के साथ आईटीबीपी के जवानों ने भी चेक पोस्ट में यात्रियों के वाहन की चेकिंग की। साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से संभवत शासन स्तर से आइटीबीपी जवानों के साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी तमाम चेकपोस्ट में तैनात की जा सकती है।