Narendra Modi: तीन दशक पहले जहां किया था तप, अब फिर वहां जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले महीने उत्तराखंड के दौरे पर जाने का कार्यक्रम है। इस दौरान पीएम मोदी जहां देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे, वहीं उनके केदारनाथ जाने की भी चर्चाएं जोरों पर हैं। खबर ये भी आ रही है कि प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के पास मौजूद गरुड़चट्टी भी जा सकते हैं। दरअसल गरुड़चट्टी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना नाता रहा है। ये वही जगह है जहां करीब तीन दशक पहले उन्होंने तप और साधना की थी। उस समय मोदी रोजाना करीब दो किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ धाम दर्शन करने जाते थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार गरुड़चट्टी जा सकते हैं।