शिक्षिका का आकस्मिक निधन, शोक
- गोला नगर पंचायत के सभासद अशोक वर्मा की पुत्री थी शिक्षिका
- खजनी ब्लाक के छताई प्राथमिक विद्यालय बतौर सहायक अध्यापक तैनात थी शिक्षिका
- कुछ दिनों डेंगू बुखार से पीड़ित थी शिक्षिका

www.indianews4u.com
IN4U टीम, गोरखपुर । अखिलेश तिवारी
गोला कस्बा के वार्ड संख्या-9 के सभासद एवं भाजपा अन्त्योदय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक वर्मा की शिक्षिका पुत्री शालू के विवाह को अभी कुछ साल ही बीते थे, कि अचानक उसकी मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया । निधन की सूचना मिलते ही कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई । घर पहुंचकर शोक प्रगट करने वालों का तांता लग गया ।

स्मृति शेष शिक्षिका शालू वर्मा फाईल फोटो (IN4U)

भाजपा नेता अशोक वर्मा की द्वितीय पुत्री शालू वर्मा (26 वर्ष) की शादी जैतपुर में हुई थी । तथा खजनी क्षेत्र के छताई प्राथमिक विद्यालय पर बतौर सहायक अध्यापिका तैनात थी। जिसका रविवार की शाम को आकस्मिक निधन हो गया । वह दिनों से डेंगू बुखार से पीड़ित थी । जिसे परिजन इलाज हेतु लखनऊ ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।

पति व बच्चे के साथ शिक्षिका । फाईल फोटो
वह अपने पीछे पति आशीष वर्मा व डेढ वर्षीय पुत्र विभव को पीछे छोड गयीं।उनके आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही पूरे उपनगर व क्षेत्र में शोक की लहर दौड गयी।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=232854387585708&id=100025834442708
उनकी निधन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-
गोरखपुर भूपेंद्र नारायण सिंह सहित शिक्षा विभाग व साथी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शोक प्रगट किया । इसके अतिरिक्त बांसगांव भाजपा सांसद कमलेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष श्यामनारायण दूबे, पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी, भाजपा नेत्री अस्मिता चंद, पूर्व चेयरमैन कोआपरेटिव बैंक, जिला योजना समिति सदस्य शत्रुध्न कसौधन, पीएच एकेडमी प्रबंधक मनोज कुमार उमर वैश्य, श्रीप्रकाश मिश्र, अनिल भट्ट, चेयरमैन लालती देवी, सभासद इमरान अंसारी, दीपक जायसवाल,सूदशन कसौधन, बबलू सोनकर, राजू गुप्ता, दीनानाथ कसौधन, रामपूरन गुप्ता, रामशब्द भारती, रामशब्द निषाद, भाजपा नेता राजकपूर सिंह सैंथवार, दीपक राय व राजीव यादव, तेज कुमार वर्मा, राजकुमार वर्मा व राजेश वर्मा, पं. कृष्ण कुमार त्रिपाठी, रविंद्र पांडेय, अमित यादव, अतुल गुप्ता, राकेश वर्मा, अनिरूद्ध कसौधन, दिलीप नायक व अमर मणि त्रिपाठी आदि ने शोक प्रकट किया है।