गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक स्थिति में दो जोड़ा गिरफ्तार, संचालक फरार
रूड़की के कलियर क्षेत्र की घटना

www.indianews4u.com
IN4U टीम रूड़की। इरफान अहमद
रूड़की के कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस में पुलिस की औचक छापेमारी में दो महिला व दो पुरूष आपत्तिजनक हालात में पकड़े गये और मौका देख गेस्ट हाउस संचालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने गिरफ्तार महिला व पुरूष पर अनैतिक देह ब्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

पुलिस गिरफ्त में गेस्ट हाउस से पकड़े गये लोग (फोटो-IN4U)
कलियर थाना कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्र ने गेस्ट हाउस मामले का खुलासा किया। उन्होनें बताया कि कुछ गेस्ट हाउस व होटलों में देह व्यापार की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रभारी निरिक्षक कमल मोहन सिंह भंडारी ने टीम गठित कर दिया ।
टीम ने कलियर थाना क्षेत्र में अभियान चलाते हुए विभिन्न गेस्ट हाउस व होटलों में औचक छापेमारी कर निरीक्षण किया । छापेमारी के दौरान पुलिस को आसिफ कामिद साबरी गेस्ट हाउस के दो कमरों में दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। उनके पास आपत्तिजनक बस्तुएं भी बरामद हुई ।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने अकरम उर्फ भूरा व राजू पुत्र मुन्ना निवासी तारापुर आरा मशीन वाली गली लिसाड़ी गेट मेरठ, आकिल पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम बिझौली कोतवाली मंगलोर समेत अमरोहा और मेरठ निवासी दो महिलाएं है। जबकि गेस्ट हाऊस का संचालक मुस्तफा मौके से फरार हो गया।
पति जबर्दस्ती कराता है देह ब्यापार
पुलिस टीम ने औचक छापेमारी कर गेस्ट हाउस से अमरोहा व मेरठ निवासी दो महिलाओं को पकड़ा । जिसमें से एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उससे जबर्दस्ती देह ब्यापार करवाता है।
अभियान इनकी रही सहभागिता
अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन सिंह, उप निरीक्षक शाहिदा परवीन, एचसीपी एहसान अली सैफी, कॉस्टेबल संजय राम, अजीत तोमर, रविंद्र राणा, सीमा, नंदकिशोर, हरवीर सिंह व अमरदीप आदि शामिल रहे ।www.indianews4u.com