नदी में तैरता मिला एक महिला व दो बच्चों का शव,जांच में जुटी पुलिस
- सिकरीगंज थाना क्षेत्र की घटना
- कुवानो नदी में अलग-अलग गांव के पास मिला तीनो शव
- शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस

www.indianews4u.com
IN4U टीम गोरखपुर।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कुवानो नदी में एक महिला व दो बच्चों की शव मिलने से सनसनी मच गई। क्षेत्र के कोटिया विशुनी व पिपरी गांव के पास कुवानो नदी में मंगलवार की दिन में दो बच्चों का शव तैरता मिला तो देर शाम भाटाडीह गांव के पास महिला का शव मिला । पुलिस उच्चाधिकारियों ने भी मौका मुवाइना किया।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।


दोनो बालकों का शव ।
सिकरीगंज क्षेत्र के कोटिया विशुनी गांव के पास कुवानों नदी में मंगलवार को दिन में लगभग ग्यारह बजे एक सात वर्षीय बालक का शव तैरता मिला। पुलिस नदी से शव को निकाल पीएम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी ही थी कि ग्रामीणों ने उससे कुछ दूर पिपरी गांव के पास एक चार वर्षीय बालक का शव नदी में तैरता मिलने की सूचना दी। पुलिस ने दोनो शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। ग्रामीणों ने नदी में ही एक महिला के शव को भी देखे जाने की बात बताई । नदी में दो शव मिलने व एक महिला का शव देखे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया । सूचना मिलते ही एसपी दक्षिणी ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी व क्षेत्राधिकारी रचना मिश्र सहित क्षेत्रीय थानों की फोर्स मौके पर जुट गई और नदी में जांच करने में जुट गई । इसी दौरान शाम को फिर ग्रामीणों ने इन शवों के मिलने के कुछ स्थान दूर पर ही नदी में ही भाटाडीहा गांव के महिला (उम्र लगभग 37वर्ष) के शव मिलने की सूचना पर नदी से शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया । जो गुलाबी रंग की साड़ी व गुलाबी छीटदार रंग का ब्लाउज पहनी हुई थी ।
पुलिस घटना की जांच के साथ शव की पहचान में जुटी । समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी। नदी में तीन-तीन शव मिलने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
खुद बच्चों संग महिला के नदी में कूदने की चर्चा
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बीते सोमवार की देर शाम महिला बच्चों संग पुल पर पहुंची और कुछ ही देर बाद जब तक राहगीर कुछ समझ पाते उसके पहले महिला ने पहले बच्चों को नदी में फेंका बाद में खुद नदी में कूद गई थी। महिला कहां की है और क्यों खुदकुशी की कुछ पता नही चल सका, घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गरम है ।