छेड़खानी का विरोध करने पर मंदिर के पुजारी की किया पिटाई
गोरखपुर के कैम्पियरगंज क्षेत्र का मामला

www.indianews4u.com
IN4U टीम गोरखपुर।
कैंपियरगंज क्षेत्र स्थित माधोपुर गांव में मौजूद जगता माता मन्दिर (पण्डित जोतिया ) पर रात्रिकालीन मेला में दर्शन करने आयी युवतियों से छेड़खानी कर रहे युवको का विरोध करने पर युवको ने मन्दिर के पुजारी की पिटाई किया ।मन्दिर के पुजारी के तहरीर पर कैंपियरगंज पुलिस दो नामजद समेत दस अज्ञात युवको पर मुकदमा दर्ज किया ।

ADV
माधोपुर गांव में पण्डित जोतिया में मौजूद मन्दिर पर सोमवार को रात्रि में श्रद्धालुओं ,दर्शननार्थियो का मेला लगता है जहाँ सदूर क्षेत्रो से महिलाए ,युवतियां ,वच्चे ,पुरुष ,भारी संख्या में आते है ।और पूरी रात्रि में दर्शन करने का कार्य जारी रहता है ।सोमवार की रात्रि में मेला में मौजूद युवतियों से समीपवर्ती महराजगंज जनपद अरविन्द ,मन्टू,गणेश ,सन्दीप,मनोज ,भाल यादव के द्वारा छेड़खानी करने की जानकारी होने पर मन्दिर के पुजारी महराज राणा प्रताप ने बिरोध किया तो युवको ने पुजारी की लात घुसे से पिटाई किया ।पुजारी के दाहिने हाथ कीअगली टूट गयी है ।पुजारी ने कहा कल से ही दबंग किस्म के युवक जान से मारने की धमकी दे रहे है ।