गोला: नदी में डूबने से युवक की मौत, शव बरामद
- गोला के बिसरा गांव में मौसी के घर आया था युवक
- बिसरा सरयू घाट पर स्नान कर रहा था
- गोताखोरों ने दो घण्टे की कठिन मेहनत कर शव खोजा
- परिजनो ने शव का पीएम कराने से किया इंकार
गोरखपुर। गोला थाना क्षेत्र के बिसरा सरयू घाट पर रविवार की सुबह नहाते समय एक नवयुवक डूबने से मौत ही गई। सूचना पर मौके पुलिस पहुची । गोताखारों के मदद से दो घण्टे बाद शव बरामद किया । गोला पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार बांसगांव थाना क्षेत्र के तीयर निवासी उमाशंकर का 12वर्षीय पुत्र प्रिन्स, गोला के बिसरा गांव की रहने वाली मौसी के घर गया था। रविवार की सुबह घाट पर नहाने गया था और नहाते-नहाते गहरे पानी मे चला गया। उसको डूबते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ लोग उसे बचाने के लिए नदी में भी कूदे पर उसको बचाने में असफल रहे । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया । दो घण्टे की कठिन मेहनत के बाद गोताखोरों ने शव को ढूढ निकाला । पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया ।
दो भाईयों में बड़ा था प्रिन्स, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
गोला बिसरा घाट पर डूबने वाला लड़का प्रिन्स दो भाईयों में सबसे बड़ा था । कक्षा आठ पास करने के बाद मौसी के घर छुट्टी मनाने पहुंचा था । घर के चिराग के डूबने की सूचना पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया । पदिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था ।www.indianews4u.com